उज्जैन। उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री अजय कुमार मित्तल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन अभिषेक किया। पूजन-अभिषेक पं.विजय पुजारी ने संपन्न कराया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने श्री महाकालेश्वर भगवान का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान जबलपुर के रजिस्टार जनरल श्री राजेन्द्र कुमार वाणी, उज्जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्यामकान्त कुलकर्णी, के अतिरिक्त मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश श्री मित्तल ने किये श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन