अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ किया ताज महल का दीदार

 


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताज महल का दीदार करने आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद भी हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप और उनके परिवार का सैंकड़ों कलाकारों ‘मयूर नृत्य’ प्रस्तुत कर स्वागत किया।


उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला एयरपोर्ट से ताज महल की ओर रवाना हो गया है। रास्ते मे जगह-जगह कालाकार लोक नृत्य कर रहे हैं। बच्चे भी ट्रंप के स्वागत मे खड़े हैं। डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर ताज महल को विशेष तौर पर सजाया गया है। शाहजहां व मुमताज की कब्रों का पहली बार मडपैक कराया गया है। होटल अमर विलास से ताज तक की 500 मीटर की दूरी ट्रंप परिवार गोल्फ कार्ट से तय करेगा।


 

अपने परिवार के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी के साझा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद एयरफोर्स वन विमान से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। यहां वह अपने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। वह दो घंटे आगरा में रहेंगे। हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत किया।